बड़ी कार्रवाई, डॉक्टर के घर से 300 किलो RDX बरामद, एके-56 राइफल और पिस्टलें भी मिलीं

  • फरीदाबाद में आतंकी साजिश का पर्दाफाश, डॉक्टर के घर से भारी मात्रा में RDX बरामद।
  • जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 बैग RDX, एके-56 राइफल और पिस्टलें जब्त

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद ज़िले से शनिवार को एक ऐसी खबर सामने आई जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद के धौज इलाके में एक डॉक्टर के घर पर छापा मारकर भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर के घर से 12 बैग RDX, एक AK-56 राइफल, 2 ऑटोमैटिक पिस्टल, 84 कारतूस और 5 लीटर केमिकल बरामद किए गए हैं। बरामदगी इतनी बड़ी है कि इसे किसी बड़े आतंकी षड्यंत्र की तैयारी माना जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी मुजाहिल शकील की निशानदेही पर की गई। शकील को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने डॉक्टर के घर में छिपाए विस्फोटक और हथियारों का राज खोला।

इसके बाद पुलिस की एक विशेष टीम ने धौज क्षेत्र में छापा मारकर यह बड़ा जखीरा बरामद किया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि RDX की इतनी बड़ी मात्रा में बरामदगी सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चेतावनी है, क्योंकि यह किसी बड़े आतंकी प्लान का हिस्सा हो सकता है।

फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर सैंपल जांच में जुटी है। वहीं, खुफिया एजेंसियां भी अब इस नेटवर्क की जड़ें तलाशने में लग गई हैं — आखिर यह विस्फोटक हरियाणा तक कैसे पहुंचा और इसका मकसद क्या था?

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *