मुख्यमंत्री ने रानीखेत में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान के तहत जनता से लिया फीडबैक

रानीखेत (अल्मोड़ा): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आज जनपद अल्मोड़ा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने रानीखेत में प्रातःकालीन भ्रमण के दौरान ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान के तहत स्थानीय लोगों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया।

मुख्यमंत्री ने स्थानीय चाय की दुकानों पर बैठकर लोगों से गहन चर्चा की और इस अभियान के फीडबैक प्राप्त किए। स्थानीय निवासियों ने कार्यक्रम की खुलकर सराहना की और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह अभियान जनता और शासन के बीच विश्वास, संवाद तथा सहभागिता को और मजबूत कर रहा है। सरकार अब सीधे आमजन तक पहुंचकर उनकी समस्याओं को समझ रही है और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रही है।”

इस दौरान दिल्ली से आए पर्यटकों से भी मुलाकात हुई। पर्यटकों ने शीतकालीन यात्रा के अपने सुखद अनुभव साझा किए और रानीखेत की सुंदरता तथा व्यवस्था की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटकों से मिला यह सकारात्मक फीडबैक उन्हें जनहित में दिन-रात कार्य करने की नई प्रेरणा देता है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *