उत्तराखंड : दिव्यांग दंपति पर गांव वालों का अत्याचार, पानी लेने से भी रोका

विकासनगर : उत्तराखंड के एक तहसील के ग्राम आरा में 75 वर्षीय दिव्यांग दंपती को गांव के कुछ लोगों द्वारा लगातार परेशान करने और मारपीट की धमकी देने का मामला सामने आया है। दंपती ने आरोप लगाया है कि उन्हें सार्वजनिक नल से पानी लेने तक नहीं दिया जा रहा। शिकायत मिलते ही उप जिलाधिकारी (एसडीएम) ने तुरंत नायब तहसीलदार को मौके पर पहुंचकर जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

घटना के अनुसार, ग्राम आरा निवासी दिव्यांग दल्लू दास (75 वर्ष) और उनकी पत्नी सल्लो देवी मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे। दोनों ने कार्यालय की सीढ़ियों पर बैठकर अपनी समस्या बताई। एसडीएम प्रेमलाल की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने दंपती को बुलाकर उनकी समस्या सुनी।

दंपती ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि गांव के कुछ लोग उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। वे आए दिन अभद्रता करते हैं, मारपीट की धमकी देते हैं और यहां तक कि जान से मारने की भी धमकी दे रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या यह है कि सार्वजनिक नल से पानी लेने पर भी पाबंदी लगा दी गई है, जिससे उनका परिवार पानी के लिए मजबूर है।

एसडीएम प्रेमलाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत नायब तहसीलदार राजेंद्र लाल को ग्राम आरा भेज दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि मौके पर जाकर पूरी जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए। एसडीएम ने कहा, “हमारा प्रयास है कि किसी भी व्यक्ति को भेदभाव या उत्पीड़न का शिकार न बनना पड़े। जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *